Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi for Brother and Sister: If you are living far awar from from your home and can’t meet your brother or sister then you can send your lovely wishes on through sms, whatsapp, instagram and facebook messanger. This year raksha bandhan celebrated on 30th and 31st august 2023. On this festival sister tie rakhi on brother hand and brother promise her to save from rest of his life. If you really love your brother and sister then you share the below hindi wishes on rakhi festival.
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi for Brother and Sister
- “तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!!
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना,
कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ
- भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
- बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है
- कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है.
- लगाये घात बैठे हैं दरिंदे आज सरहद पर.
वतन की आबरू की ही फिकर हरदम सताती है.
- यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो.
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है.
- फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
- ठुनक कर रूठ जाना और फिर अठखेलियां करना.
नही मै भूल पाता हूँ मुझे रह रह रुलाती है.
रहे तूँ ख़ैरियत से ही सदा संसार में अपने.
लबों पर अब मिरे ये ही यहां अरदास आती है.
- तुम्हारे स्नेह की राखी बहन अब याद आती है.
अभी घर आ नही सकता मुझे सीमा बुलाती हे.
- कुचल सर दुश्मनो के मै मिलूंगा फिर तुम्हे जल्दी.
सपथ उस डोर की तेरी नही मुझको भुलाती है.
- आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.
- लड़ाई भी किया करती तनिक सी बात पर जब तूँ.
ठिठोली वो मुझे तेरी नही अब भूल पाती है.
- बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.
- न लाना आँख में आंसू यहाँ मै टूट जाऊंगा.
बहन तेरी दुआ ही तो नया जज़्बा जगाती है.
- “बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो ”
“बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को राखी की बधाई ”
- सजाई थी कलाई पर मधुर वो स्नेह की राखी.
घड़ी वो प्यार की देखो मुझे पल पल रुलाती है.
- जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं, जो वह बताता नहीं.
वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, जो उसे बताता नहीं .
जिन्दगी की मिठाइयों में बहने चॉकलेट की तरह होती है.
- फूलों का तारों का सबका कहना है,एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
- भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,इसलिए भगवान ने बहन को बनाया.
- ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
Also read: